भारतीय भूगोल के ऐसे प्रश्न आपकी परीक्षा में हर बार अवश्य पूछे जाते है।

Indian Geography GK In Hindi : हम आज के टेस्ट में आपको भारतीय भूगोल के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर शेयर कर रहे है। हमने इस टेस्ट के अंदर सभी पिछले वर्षों में पूछे गए अभी प्रश्नों को शामिल किया है। अधिकतर परीक्षाओं के अंदर PYQ प्रश्न ही पूछे जाते है। इसलिए सबसे ज्यादा PYQ प्रश्नों की तैयारी सबसे बेहतर होनी चाहिए। यदि आपको क्विज पसंद आता है तो आप अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें।

1➤ निम्नलिखित संघ शासित क्षेत्रों में सबसे छोटा (क्षेत्रफल में) कौन-सा है?

2➤ सुन्दरवन या ‘‘मैंग्रोव’’ वन कहाँ पाए जाते हैं?

3➤ हीराकुंड बांध किस नदी पर बनाया गया है?

4➤ एकीकृत इस्पात संयन्त्र जो भारतीय इस्पात प्राधिकरण (सेल) के प्रबंध के अंतर्गत नहीं आता है, निम्नलिखित में से किस स्थान पर है?

5➤ रावी नदी पर निर्मित देश का सबसे ऊंचा बहुउद्देश्यीय बाँध हैः

6➤ ताप विद्युत परियोजनाओं के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा जोड़ा सही है?

7➤ पूर्वी भारत का सुंदरबन एक उदाहरण है:

8➤ निम्नलिखित में से वह नदी कौन-सी है जिसका उद्गम भारतीय क्षेत्र में नहीं है?

9➤ निम्नलिखित में से किसका सही मेल ‘बाघ आरक्षित क्षेत्र परियोजना’ के साथ नहीं बैठता?

10➤ प्रायद्वीपीय भारत की सबसे बड़ी नदी कौन-सी है?

Your score is

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Download Our App