HKRN में अपना स्कोर कार्ड कैसे चेक करें // ऐसे बढ़ेगा आपका स्कोर जानिए पूरी जानकारी

HKRN Score Card 2024 : HKRN के तहत विभिन्न सरकारी विभागों में भर्तियाँ की जाती है प्राइवेट सेक्टर जो HKRN के साथ जुड़ें हुए है। उन सभी के अंदर हरियाणा कौशल रोजगार योजना के अंतर्गत आनेवाली भर्तियाँ शुरू हो गयी है। जिसके तहत सरकारी व गैर सरकारी विभागों में कच्चे कर्मचारियों को ग्रुप डी और ग्रुप सी के पदों पर रखा जाता है। पहले ये सभी भर्तियाँ डीसी रेट के माध्यम से होती थी लेकिन अब सरकार अपने स्तर पर भर्ती करने लग रही है। हरियाणा कौशल रोजगार योजना HKRN में समय समय पर अनेकों पदों पर भर्तियाँ निकाली जाती है। जिसकी सुचना आधिकारिक वेबसाइट hkrnl.itiharyana.gov.in पर डाल दी जाती है। इन भर्तियों में चयन HKRN नियमों के अनुसार होता है , चयन प्रक्रिया के अनुसार उम्मीदवार का को अंक दिए जाते है जिसको HKRN Score Card कहते है इसमें प्राप्त अंको के आधार पर ही उम्मीदवार का चयन किया जाता है इस पोस्ट में हम आपको HKRN Me Score Kaise Check Kare, HKRN Score Card से कैसे चेक करें और जानिए की आपका चयन होगा या फिर नही।

HKRN Score Card क्या होता है ? 

Haryana Kaushal Rojgar Nigam HKRN में विभिन्न पदों पर आवेदन मांगे जाते है जो उम्मीदवार पदों के लिए पात्र होते है वो अपनी योग्यता के आधार पर हरियाणा कौशल रोजगार निगम में अप्लाई करतें है आपको बता दे कि यह पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होती है HKRN में आवेदन के बाद आवेदक का फॉर्म डिपार्टमेंट के द्वारा चेक किया जाता है यदि वह पात्र पाया जाता है तो हरियाणा कौशल रोजगार निगम भर्ती प्रक्रिया के अनुसार मेरिट लिस्ट जारी की जाती है जिसका नाम मेरिट लिस्ट में होता है उसको नौकरी दे दी जाती है।HKRN हरियाणा कौशल रोजगार निगम के द्वारा उम्मीदवार का एक रिपोर्ट कार्ड जारी किया जाता है जिसमें HKRN भर्ती में उसके विभिन्न मापदडों से प्राप्त अंको का सार होता है जिसको हम स्कोर कार्ड के नाम से जानते है।

HKRN Score Card कैसे चेक करें? 

जिन उम्मीदवारों ने हरियाणा कौशल रोजगार में आवेदन किया है वह अपना स्कोर कार्ड कैसे देखे इसका पूरा प्रोसेस हम आपको बता रहे है। 

HKRN Form Status 

1 कौशल रोजगार की आधिकारी वेबसाइट पर जाएँ

2 वेबसाइट पर Candidate Login पर क्लिक करें

3 इसके बाद लॉग इन पेज दिखाई देगा इसमें अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर लॉग इन पर क्लिक करें

4 इसके बाद आपके सामने फॉर्म खुलेगा जिसमें आप देख सकते है की आपका फॉर्म फाइनल सबमिट है या नही

HKRN Score Card Check Here 

1 हरियाणा कौशल रोजगार निगम की आधिकारी वेबसाइट पर जाएँ

2 वेबसाइट पर Job Advertisement वालें आप्शन पर क्लिक करें

3 अपना Job Vacancy सेलेक्ट के बाद Login बटन पर क्लिक करें

4 अपना Mobile दर्ज कर लॉग इन कर लें

अब अपने जिन पदों पर अप्लाई किया वो दिखाई देंगे

5 जिसमें आपके फॉर्म का स्टेटस, पेमेंट स्टेटस, फॉर्म सबमिट हुआ है या नही, और स्कोर्रे कार्ड दिखाई देगा Tentative Score के नीचे View बटन पर क्लिक कर HKRN Score Card 2023 देख सकतें है

वर्ग लेवल I लेवल II लेवल III स्तर IV
श्रेणी I ₹17,520 ₹20,590 ₹21,200 ₹22,420
श्रेणी 2 ₹15,450 ₹18,510 ₹19,120 ₹20,350
श्रेणी 3 ₹14,330 ₹17,390 ₹18,000 ₹19,230

HKRN Score card अंक कैसे मिलते हैं

मानदंड निशान
परिवार आय के आधार पर 40
अभ्यर्थी की आयु 10
अतिरिक्त इंस्टालेशन इंस्टालेशन 05
अतिरिक्त शैक्षणिक योग्यता 05
सामाजिक-आर्थिक स्थिति का आधार 10
सीईटी पास अभ्यर्थी के लिए अंक 10
ईजे ऑफ डिप्लॉयमेंट 10
देश सरकार में कार्य अनुभव पर 10
HKRN Score Card Download Link Click Here
Offcial Website Click Here
Buy Our Online Test Series Click Here
Tags

Post a Comment

1 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Download Our App