3rd April Current Affairs Free Mock Test In Hindi : यही सवाल आपके एग्जाम में आएंगे

Daily Current Affairs Quiz In Hindi : करेंट अफेयर्स में आपका स्वागत है। यहाँ हम बैंक, रेलवे, SSC, UPSC और टीचिंग जैसी सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए परीक्षाउपयोगी करेंट अफेयर्स लेकर आये हैं। जो नवीनतम वैश्विक समाचारों और करंट अफेयर्स से अपडेट रहने के लिए बहुत ही जरूरी है। हमें भारत की सबसे प्रतिष्ठित करेंट अफेयर्स वेबसाइटों में से एक होने पर गर्व है, जो लम्बे समय से अपने विद्यार्थियों को जीए और करेंट सेक्शन अच्छे मार्क्स लेकर आने में मदद करती है।

1➤ भारत और फिलीपींस के बीच चौथी संयुक्त रक्षा सहयोग समिति की बैठक 31 मार्च , 2023 को कहाँ आयोजित की गई ?

2➤ G20 की दूसरी एनर्जी ट्रांज़िशन वर्किंग ग्रुप ( ETWG ) की बैठक का आयोजन कहाँ किया जाएगा ?

3➤ क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम्स ( CCTNS ) के कार्यान्वयन में किस राज्य की पुलिस को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है ?

4➤ किसे भारतीय रिजर्व बैंक के नए कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है?

5➤ किसने हाल ही में नौसेना संचालन के महानिदेशक का कार्यभार ग्रहण किया है?

6➤ इसरो ने रीयूज़ेबल लॉन्च व्हीकल की सफल टेस्टिंग, डीआरडीओ और किसके सहयोग के साथ किया?

7➤ भारत, किस देश के साथ स्लिनेक्स-2023 (SLINEX-2023) मेरीटाइम एक्सरसाइज में भाग ले रहा है?

8➤ किस कंपनी ने हाल ही में कराईकल पोर्ट का अधिग्रहण किया है?

9➤ हाल ही में किस देश ने Country Reports on Human Rights Practices लांच की है ?

10➤ हाल ही में किसने कश्मीर में LOC के पास माँ शारदा मंदिर का उद्घाटन किया है?

Your score is

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Download Our App