क्या रहा हरियाणा विद्यालय 10वीं कक्षा का परिणाम ?
डॉ० यादव ने बताया कि सैकेण्डरी (शैक्षिक) नियमित परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम 95.22 फीसदी तथा स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम 88.73 फीसदी रहा है। बोर्ड अध्यक्ष ने सभी छात्र-छात्राओं को उनके बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए हार्दिक बधाई दी। उन्होंने बताया कि सैकेण्डरी (शैक्षिक) नियमित परीक्षा में 2,86,714 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए थे, जिनमें से 2,73,015 उत्तीर्ण हुए तथा 3,652 परीक्षार्थियों का परिणाम (E.R.) एसेंशियल रिपीट रहा अर्थात् ऐसे परीक्षार्थियों को परीक्षा में फिर से बैठने की आवश्यकता होगी। इस परीक्षा में 1,37,167 प्रविष्ठ छात्राओं में से 1,32,119 पास हुई, इनकी पास प्रतिशतता 96.32 रही, जबकि 1,49,547 छात्रों में से 1,40,896 पास हुए, इनकी पास प्रतिशतता 94.22 रही। इस प्रकार छात्राओं ने छात्रों से 2.10 फीसदी ज्यादा पास प्रतिशतता दर्ज कर बढ़त हासिल की है। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में राजकीय विद्यालयों की पास प्रतिशतता 93.19 रही तथा प्राईवेट विद्यालयों की पास प्रतिशतता 97.80 रही है। इस परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 95.24 रही है, जबकि शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 95.18 रही है। उन्होंने बताया कि पास प्रतिशतता में जिला पंचकुला टॉप तथा जिला नूंह पायदान पर सबसे नीचे रहा है।
Class 10th Exam Date : 27/02/2024 to 26/03/2024 | Haryana Board of Shool Education BSEH Will be Conducted the Annual Board Class 10th & 12th Examination in 2024. |
HBSE Class 10th Result Declared : 12/05/2024 | 2.10+ Lakh (Approx) Candidates Are Enrolled in BSEH Board 10th Exam 2024Examination. |
HBSE Xth Exam Percentage Available : 12/05/2024 | Toppers List Available : 12/05/2024 (Tentative) |
Download Class 10th Result | Server - 1 |
Download Class 10th Result | Server - 2 |
Download Class 10th Result | Server - 3 |
Official Website | Click Here |
Download Our Mobile Application | Click Here |