HBSE 10वीं कक्षा का परिणाम हुआ जारी , यहां से सीधा चेक करें

HBSE 10th Class Result 2024 - बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, हरियाणा द्वारा एचबीएसई कक्षा 10 परिणाम 2024 को 12 मई, 2024 तक आधिकारिक वेबसाइट- bseh.org.in पर जारी करने की उम्मीद है। छात्र अपने रोल नंबर और जन्म तिथि का उपयोग करके हरियाणा बोर्ड 10वीं परिणाम 2024 की जांच कर सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया 10वीं परिणाम 2024 एचबीएसई अनंतिम है और छात्रों को मूल मार्कशीट में उल्लिखित विवरणों को सत्यापित करना आवश्यक है। एचबीएसई 10वीं 2024 परिणाम घोषणा के कुछ दिनों बाद संबंधित स्कूलों द्वारा अंकों या मार्कशीट और प्रमाणपत्रों का मूल विवरण वितरित किया जाएगा। हरियाणा बोर्ड 10वीं के परिणाम में छात्र के विवरण के साथ-साथ सभी विषयों में उनके द्वारा प्राप्त अंकों का भी उल्लेख होता है।

क्या रहा हरियाणा विद्यालय 10वीं कक्षा का परिणाम ? 

डॉ० यादव ने बताया कि सैकेण्डरी (शैक्षिक) नियमित परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम 95.22 फीसदी तथा स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम 88.73 फीसदी रहा है। बोर्ड अध्यक्ष ने सभी छात्र-छात्राओं को उनके बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए हार्दिक बधाई दी। उन्होंने बताया कि सैकेण्डरी (शैक्षिक) नियमित परीक्षा में 2,86,714 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए थे, जिनमें से 2,73,015 उत्तीर्ण हुए तथा 3,652 परीक्षार्थियों का परिणाम (E.R.) एसेंशियल रिपीट रहा अर्थात् ऐसे परीक्षार्थियों को परीक्षा में फिर से बैठने की आवश्यकता होगी। इस परीक्षा में 1,37,167 प्रविष्ठ छात्राओं में से 1,32,119 पास हुई, इनकी पास प्रतिशतता 96.32 रही, जबकि 1,49,547 छात्रों में से 1,40,896 पास हुए, इनकी पास प्रतिशतता 94.22 रही। इस प्रकार छात्राओं ने छात्रों से 2.10 फीसदी ज्यादा पास प्रतिशतता दर्ज कर बढ़त हासिल की है। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में राजकीय विद्यालयों की पास प्रतिशतता 93.19 रही तथा प्राईवेट विद्यालयों की पास प्रतिशतता 97.80 रही है। इस परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 95.24 रही है, जबकि शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 95.18 रही है। उन्होंने बताया कि पास प्रतिशतता में जिला पंचकुला टॉप तथा जिला नूंह पायदान पर सबसे नीचे रहा है।

Class 10th Exam Date : 27/02/2024 to 26/03/2024 Haryana Board of Shool Education BSEH Will be Conducted the Annual Board Class 10th & 12th Examination in 2024.
HBSE Class 10th Result Declared : 12/05/2024 2.10+ Lakh (Approx) Candidates Are Enrolled in BSEH Board 10th Exam 2024Examination.
HBSE Xth Exam Percentage Available : 12/05/2024 Toppers List Available : 12/05/2024 (Tentative)
क्या कहा हरियाणा विद्यालय बोर्ड अध्यक्ष ने ? 
1) बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि यह परिणाम अब से संबंधित विद्यालयों/संस्थाओं द्वारा बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर अपनी यूजर आईडी व पासवर्ड द्वारा लॉगिन करते हुए डाऊनलोड भी कर सकते है। कोई विद्यालय अगर समय पर परिणाम प्राप्त नहीं करता है तो इसके लिए वह स्वयं जिम्मेवार होगा। इसके लिए कोई बहाना नही सुना जाएगा। 
 2) डॉ० यादव ने बताया कि सैकेण्डरी परीक्षा के स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम 88.73 प्रतिशत रहा है। इस परीक्षा के अंदर 12,607 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए जिनमें से 11,186 पास हुए। स्वयंपाठी परीक्षार्थी अपना अनुक्रमांक अथवा नाम, पिता का नाम, माता का नाम व जन्म तिथि भरते हुए परीक्षा परिणाम देख सकते हैं। विद्यालयी परीक्षार्थी भी अपना परिणाम अनुक्रमांक व जन्म तिथि भरते हुए देख सकते हैं। 
3) शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ० वी.पी. यादव ने आगे बताया कि इसके अतिरिक्त प्रदेशभर में संचालित करवाई गई सैकेण्डरी मुक्त विद्यालय वार्षिक परीक्षा-2024 (फ्रैश, रि-अपीयर, अंक सुधार, अतिरिक्त विषय एवं मर्सी चांस) विषय परीक्षा का परिणाम भी आज घोषित किया जा रहा है। परीक्षार्थी अपना परिणाम बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर आज बाद दोपहर से देख सकते हैं।
Download Class 10th Result Server - 1
Download Class 10th Result Server - 2
Download Class 10th Result Server - 3
Official Website Click Here
Download Our Mobile Application Click Here
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Download Our App