बादल कैसे बनते है ? बादलों के कितने प्रकार होते है और इनसे सम्बंधित प्रश्न परीक्षा में पूछे जाते है।

आज की पोस्ट में हम जानेंगे कि बदल बनते कैसे है ? और बादलों से सम्बंधित प्रश्न हमारी परीक्षाओं के अंदर क्यों पूछे जाते है ? देखिए हम आसान भाषा में समझते है बादल तब बनते है जब जल वाष्प , एक अदृश्य गैस तरल पानी की बूंदों के अंदर बदल जाती है तो वो बादल का रूप ले लेते है। आपको बता दे कि ये जो पानी की बूंदे होती है ये धूल जैसे छोटे छोटे कणों पर बनती है जो हवा के अंदर तैर रहे होते है। हम इसे एक उदाहरण के तौर पर भी समझ सकते है जैसे कि हम एक गिला तौलिया करके लटकाते है और जब हम उसे कुछ समय बाद देखते है तो वो हमें सुखा नजर आता है। ऐसे ही हम यदि कोई पानी का कटोरा रखते है बाहर तो कुछ समय बाद देखने पर सम्बंधित कटोरे का जल स्तर हमे कम नजर आता है। अब हमने दोनो Example के अंदर यही देखा कि आखिर पानी गया कहाँ ? यहां पर देखा गया कि इनके अंदर तरल पानी का कुछ हिस्सा एक अदृश्य गैस , जिसे जल वाष्प कहां जाता है उसके अंदर बदल गया है और वह वायुमंडल के अंदर बह गया है। यही बात सभी जगह यानी हर नदी , महासागर , स्विमिंग पुलों के अंदर भी होती है यहां पर आपको एक बात और भी बता दे कि हर जगह का जो पानी होता है वह हवा के सम्पर्क में होता है। जब तरल पानी गैस के अंदर बदल जाता है तो उन्हें इससे अतिरिक्त ऊर्जा भी प्राप्त होती है।

हवा जो होती है वह केवल एक निश्चित मात्रा में जल वाष्प धारण कर सकती है जो किसी दिए गए क्षेत्र में हवा के तापमान और उसका वजन वायुमंडल के दबाव पर निर्भर करता है। जितना अधिक दबाव होगा उतना ही ज्यादा जलवाष्प होता रहेगा। जब हवा की एक निश्चित मात्रा में सभी जल वाष्प मौजूद होते है तो इसे हम संतृप्त कहते है। यदि हवा की संतृप्त मात्रा ठंडी हो जाए या फिर दबाव हो जाए तो हवा में जलवाष्प को धारण करने की सक्षमता नही रहेगी। पानी के गैस से तरल में बदलने की जो प्रक्रिया होती है उसे हम संघनन कहते है। जब गैस सीधी ठोस में बदल जाती है तो हम इसे जमाव भी कहते है। 

हम आमतौर पर यह भी सोचते है कि बादल आसमान में होते है ? लेकिन जब परिस्थितिया सही होती है तो बादल जमीनी स्तर पर भी बन सकते है। यदि बनते है तो हम इसे कोहरा के नाम से जानते है जो सर्दियों में अधिकतर देखा जाता है। यदि आप भी इस कोहरे से गुजरते है तो आप बादलों से ही गुजरते है।

बादलों के प्रकार कितने होते है ? 

बादलों के 4 प्रकार होते है यानी कि हम 4 प्रकार के बादलों के बारे में जानने वाले है। 

1) पक्षाभ 

2) कपासी 

3) स्तरी

4) वर्षा




1➤ कपासी बादल आमतौर पर किस ऊँचाई सीमा पर बनते है ?

2➤ किस प्रकार का बादल आमतौर पर साफ मौसम से जुड़ा होता है और सफेद और रुई की तरफ दिखाई देता है ?

3➤ किस प्रकार का बादल आमतौर पर ऊँचाई पर पाया जाता है और पंख जैसा दिखाई देता है ?

4➤ आमतौर पर बादल कितने प्रकार के होते है ?

5➤ किस प्रकार का बादल एक समान परत बनाता है जो पूरे आकाश को ढक सकता है और आमतौर पर भूरे रंग का होता है ?

6➤ कौन सा बादल वायुमंडल में सबसे अधिक ऊंचाई पर निर्मित होता है ?

7➤ विषुवतीय प्रदेश में समन्यतः किस प्रकार का बादल देखने को मिलता है –

8➤ तड़ित झंझा एवम् मूसलाधार वर्षा किस बादल की महत्वपूर्ण विशेषता है –

9➤ किस प्रकार की वर्षा बिजली की चमक एवम् बादलों की गरज के साथ होती है –

10➤ भूमध्यरेखीय प्रदेश में किस प्रकार की वर्षा होती है –

Your score is

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Download Our App