आज की पोस्ट में हम जानेंगे कि बदल बनते कैसे है ? और बादलों से सम्बंधित प्रश्न हमारी परीक्षाओं के अंदर क्यों पूछे जाते है ? देखिए हम आसान भाषा में समझते है बादल तब बनते है जब जल वाष्प , एक अदृश्य गैस तरल पानी की बूंदों के अंदर बदल जाती है तो वो बादल का रूप ले लेते है। आपको बता दे कि ये जो पानी की बूंदे होती है ये धूल जैसे छोटे छोटे कणों पर बनती है जो हवा के अंदर तैर रहे होते है। हम इसे एक उदाहरण के तौर पर भी समझ सकते है जैसे कि हम एक गिला तौलिया करके लटकाते है और जब हम उसे कुछ समय बाद देखते है तो वो हमें सुखा नजर आता है। ऐसे ही हम यदि कोई पानी का कटोरा रखते है बाहर तो कुछ समय बाद देखने पर सम्बंधित कटोरे का जल स्तर हमे कम नजर आता है। अब हमने दोनो Example के अंदर यही देखा कि आखिर पानी गया कहाँ ? यहां पर देखा गया कि इनके अंदर तरल पानी का कुछ हिस्सा एक अदृश्य गैस , जिसे जल वाष्प कहां जाता है उसके अंदर बदल गया है और वह वायुमंडल के अंदर बह गया है। यही बात सभी जगह यानी हर नदी , महासागर , स्विमिंग पुलों के अंदर भी होती है यहां पर आपको एक बात और भी बता दे कि हर जगह का जो पानी होता है वह हवा के सम्पर्क में होता है। जब तरल पानी गैस के अंदर बदल जाता है तो उन्हें इससे अतिरिक्त ऊर्जा भी प्राप्त होती है।
हवा जो होती है वह केवल एक निश्चित मात्रा में जल वाष्प धारण कर सकती है जो किसी दिए गए क्षेत्र में हवा के तापमान और उसका वजन वायुमंडल के दबाव पर निर्भर करता है। जितना अधिक दबाव होगा उतना ही ज्यादा जलवाष्प होता रहेगा। जब हवा की एक निश्चित मात्रा में सभी जल वाष्प मौजूद होते है तो इसे हम संतृप्त कहते है। यदि हवा की संतृप्त मात्रा ठंडी हो जाए या फिर दबाव हो जाए तो हवा में जलवाष्प को धारण करने की सक्षमता नही रहेगी। पानी के गैस से तरल में बदलने की जो प्रक्रिया होती है उसे हम संघनन कहते है। जब गैस सीधी ठोस में बदल जाती है तो हम इसे जमाव भी कहते है।
हम आमतौर पर यह भी सोचते है कि बादल आसमान में होते है ? लेकिन जब परिस्थितिया सही होती है तो बादल जमीनी स्तर पर भी बन सकते है। यदि बनते है तो हम इसे कोहरा के नाम से जानते है जो सर्दियों में अधिकतर देखा जाता है। यदि आप भी इस कोहरे से गुजरते है तो आप बादलों से ही गुजरते है।
बादलों के प्रकार कितने होते है ?
बादलों के 4 प्रकार होते है यानी कि हम 4 प्रकार के बादलों के बारे में जानने वाले है।
1) पक्षाभ
2) कपासी
3) स्तरी
4) वर्षा